EXIM Financial institution Recruitment 2022: एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM) ने ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आज शाम तक ही आवेदन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी.
EXIM Financial institution Recruitment 2022: रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर ऑफिसर (Officer) के कुल 19 पदों को भरा जाना है.
EXIM Financial institution Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फाइनेंस / एकाउंटिंग / मार्केटिंग में MBA/ PGDBA पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव भी होना जरूरी है.
EXIM Financial institution Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू (Display screen Check and Interview) के आधार पर किया जाएगा. उससे पहले आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
EXIM Financial institution Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
EXIM Financial institution Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.eximbankindia.in/ पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे करियर सेक्शन में जाएं
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी ‘Recruitment of Officers on Contract – Factoring Enterprise Unit’ पर जाएं.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर दें.
SSC Examination Calendar 2022: एसएससी ने जारी की इन परीक्षाओं के लिए तारीखें, यहां करें चेक
Training Mortgage Info:
Calculate Training Mortgage EMI
Is CBD Oil A Hopeful Treatment Alternative Ϝor Ulcerative Colitis?
Տtop bу my page … The Mighty Hemp Revolution: From Hero To Zero And Back Again
Having read this I thought it was extremely enlightening.
I appreciate you taking the time and effort to put this informative article together.
I once again find myself personally spending
a lot of time both reading and posting comments.
But so what, it was still worthwhile!
cheapest price for lisinopril
lisinopril 5 mg tablet cost